VIDEO: आधा घंटे तक बिना रुके बेरहमी से पीटते रहे, बाद में वायरल कर दिया वीडियो
Madhya Pradesh: भिंड जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. आरोपी पहले तो युवक को अगवा करके बीहड़ में ले गए फिर लाठी-डंडों घूसों और बेल्टों से जमकर मारपीट की. इतनी मारपीट की गई कि युवक मारते-मारते जब थक कर पसीने-पसीने हो गए तो उन्होंने अपनी शर्ट्स को उतारकर फिर पीटा. बाद में आरोपियों ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...