video-छिंदवाड़ा में नाचते-नाचते अचानक गश्त खाकर गिरा बुजुर्ग, डांस करते समय आया हार्ट अटैक, देखे वीडियो
mp news-छिंदवाड़ा के कोसमी गांव में जवारे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग की डांस करते समय मौत हो गई, मृतक सुमरन लाल सूर्यवंशी मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में कर्मचारी थे. जानकारी के अनुसार मृतक के घर ज्वारे विसर्जन के दौरान शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान डांस करते समय सुमन लाल गश्त खाकर गिर गए, परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे नाचते समय गश्त खाकर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है.