video-खरगोन में रील बनाने के चक्कर में जोखिम में डाली जान, पुल की रैलिंग स्टंट करता नजर आया युवक
mp news-खरगोन के मंडलेश्वर नर्मदा पुल के रैलिंग पर युवक स्टंट करता नजर आया. युवक रील बनाने के लिए पुल के रैलिंग पर चढ़ गया. इतना ही नहीं युवक रैलिंग पर चढ़कर रैलिंग पर चलने लगा. पुल से गुजर रहे लोगों ने युवक को नीचे उतारा. युवक रील बनवाते हुए नजर आ रहा है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.