VIDEO: मैंगो फेस्टिवल में आए समुद्र के पानी और मिट्टी से पैदा होने वाले आम
खंडवा में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इसमें किसान महाराष्ट्र के कोंकण और रत्नागिरी समेत कई तरह की आमों की वैरायटी लेकर पहुंचे. आम खाने के शौकीन लोगों ने इस मैंगो प्रदर्शनी में पहुंचकर अपने शौक पूरे किए. वही रत्नागिरी के आम उत्पादक किसानों ने सीधे खंडवा के लोगों तक पहुंच बनाई. रत्नागिरी से इन किसानों ने बताया कि हापुस और रत्नागिरी आम समुद्र के पानी मिट्टी और प्राकृतिक तरीके से पकाया हुआ होने की वजह से इसकी मिठास लाजवाब होती है.