VIDEO: सजकर तैयारी हुई राम की नगरी, विवाह महोत्सव की भव्य तैयारी
बुंदेलखंड की अयोध्या दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुकी है. मौका है जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम राजा सरकार के विवाह महोत्सव का. भगवान श्री राम का विवाह महोत्सव हर वर्ष तीन दिवस तक बड़ी ही धूमधाम और राजसी परंपरा के साथ-साथ बुंदेली संस्कृति के साथ मनाया जाता है. पहले दिन भगवान राम दूल्हा बनते हैं और उन्हें बुंदेली रीति-रिवाजों के अनुसार पहले दिन गणेश पूजन के साथ भगवान को तेल व हल्दी चढ़ाई जाती है. दूसरे दिन भगवान का मंडप सजाया जाता है और बुंदेली परंपरा के अनुसार भगवान के मंडप के नीचे महाभोज का आयोजन किया जाता है. तीसरे दिन भगवान दूल्हा बनते हैं और उनकी बारात पूरे राजसी ठाठ वाट के साथ नगर में भ्रमण करती है.