VIDEO: यहां मुंबई की तरह भव्य मटकी फोड़ आयोजन, हजारों श्रद्धालु जुटे, 12 बजते ही आतिशबाजी शुरू
जन्माष्टमी पर रतलाम में देर रात तक जमकर माहौल रहा और मटकी फोड़ आयोजन में न सिर्फ हजारों संख्या ने श्रद्धालु उमड़े, बल्कि आयोजन ऐसे भव्य मानों मुंबई के सडकों पर मटकी फोड़ आयोजन हो रहा है. देर रात 12 बजते ही कृष्ण जन्म होते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. लोग जमकर कृष्ण भजनों पर झूमे. फिर मटकी फोड़ आयोजन में भी ग्वाल टोलियों ने बड़ी मशक्कत दिखाई और मटकिया फोड़ीं.