VIDEO: ट्रॉली में रेत भरकर स्टंट दिखाना भारी पड़ा, देखें वीडियो
एक तो अवैध रूप से रेती का कारोबार और ऊपर से रेत भरे ट्रेक्टर ट्रॉली से स्टंट. फिर जागरूक लोगों द्वारा शिकायत हुई तो प्रशासन और खनिज विभाग कहां चुकने वाले थे. नजारा नीमच की सड़क पर लोगों ने देखा तो होश उड़ गए. एक ट्रैक्टर को चालक सरपट दौड़ाते हुए आगे से ऐसे उछाल रहा था मानो सर्कस दिखा रहा हो, मामला चिंता का इसलिए भी था कि इस ट्रेक्टर के पीछे लगी ट्रॉली में लबालब रेत भरी थी. इस स्टंटबाजी का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ तो कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेकर खनिज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए. खनिज विभाग ने इस ट्रेक्टर-ट्रॉली को तो जब्त किया ही साथ मे करीब 4 ट्रॉली और जब्त की.