VIDEO: चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाले प्रत्याशी पर बोले विजयवर्गीय, जीत की वजह बताई
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में लोकसभा चुनाव की जीत का श्रेय अक्षय कांति बम को दिया. उन्होंने कहा कि इंदौर को मिली पौने बारह लाख की जीत में अक्षय कांति बम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सांसद शंकर लालवानी के रिकॉर्ड को अब कोई तोड़ नहीं सकता. इसका श्रेय अक्षय कांति बम को जाता है. इंदौर में बावड़ियों के संरक्षण के कार्यक्रम में अक्षय कांति बम मौजूद थे.