VIDEO: बंदर ने गांव में मचाया आतंक, गले लगाकर काट रहा
बुरहानपुर जिले के ग्राम डाभियाखेड़ा में बंदर का आतंक देखने को मिला है. जहां एक बन्दर देखते ही देखते लोगों पर हमला कर दे रहा है. बंदर के इस हिंसक रवैये से ग्रामीण दहशत में हैं. बंदर ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बन्दर एक युवक के साथ गले लगता है और बाद उस पर हमला कर गले पर काट लेता है. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. टीम बंदर को पकड़ने की कोशिश कर रही है.