VIDEO: बारिश ने बढ़ाई बस्तर की खूबसूरती, सैलानियों का लगा तांता
मानसून की बारिश ने बस्तर के झरनों की खूबसूरती कई गुना बढ़ा दी है. खास तौर पर एशिया के नियाग्रा जल प्रपात कहे जाने वाले चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती देखते ही बनती है. ऐसे में जलप्रपात के मनोरम दृश्य को देखने के लिए देश भर के कोने कोने से पर्यटक यहां पंहुच रहे हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय में भी अच्छा खासा असर देखा जा रहा है. बता दें कि चित्रकोट जलप्रपात की तुलना नियाग्रा फॉल्स से की जाती है. नियाग्रा जलप्रपात संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित एक जलप्रपात है.