VIDEO: मां और पत्नी ने कुछ इस तरह लिया बदला, हैरान रह गए लोग
अलीराजपुर में अपने बेटे के साथ की गई मारपीट से गुसाई एक मां ने बहू के साथ मिलकर ग्राम जीरन के सरपंच पति की बीच बाजार पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला अलीराजपुर जिले की आजाद नगर ग्राम पंचायत का है. 4 सितंबर को अंतर सिंह (सरपंच पति) ने राहुल निवासी झिरण के साथ ट्रैक्टर में रेत ले जाने को लेकर मारपीट की थी. राहुल को गंभीर रूप से चोट आई थी. राहुल की मां और पत्नी को सरपंच पति अंतर सिंह आजाद नगर बाजार में दिख गया. गुस्साई मां और पत्नी दोनों ने मिलकर सरपंच पति की जमकर धुलाई कर दी. मामले में सरपंच पति और उसके दोस्तों के खिलाफ राणापुर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है.