video-सागर में खाद लेने आए किसान आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो
mp news-मध्यप्रदेश में खाद संकट लगातार जारी है, किसान खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं. सागर के राहतगढ़ में खाद लेने पहुंचे किसान आपस में ही भिड़ गए. बताया जा रहा है कि खाद वितरण केंद्र में सैकड़ो किसान खाद मिलने का इंतज़ार कर रहे थे और कतार में थे तभी किसानों का आपस मे विवाद हो गया और फिर ये विवाद मारपीट में बदल गया. मारपीट के दौरान जमकर लात-घूसे और कुर्सियां चली. काफी देर तक हुए हंगामे के बाद वितरण केंद्र पर खाद की सप्लाई को बन्द कर दिया गया वहीं दूसरे किसानों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.