VIDEO: ग्वालियर में बना संगीत का रिकॉर्ड, सीएम मोहन और सिंधिया भी बने गवाह
ग्वालियर में तानसेन समारोह के दौरान मनमोहन नजारा देखने को मिला. यहां शास्त्रीय बैंड की वृहद समवेत प्रस्तुति दी गई. करी एक साथ 536 कलाकारों ने प्रस्तुति से श्रोताओं को दिल जीत लिया. इस दौरान CM डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. अब यह प्रस्तुति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी.