VIDEO: लव जिहाद पर लाल हुए बाबा बागेश्वर सरकार, कथा में कही ये बात
कक्षा 3 की एनसीईआरटी की किताब के विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह लव जेहाद का नया एंगल है. क्या हमारे बच्चों को यह पढाया जायेगा कि हिंदू लड़की मुस्लिम लड़की को चिट्ठी लिखे? क्या हिंदू लड़की हिंदू को चिट्ठी नहीं लिख सकती थी? बाबा बागेश्वर ने किताब के पाठ में छपी चिट्ठी भी पढ़कर बताई कि किस तरह लव जेहाद किया जा रहा है.