Video: शादी के बाद सीधे कोर्ट पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, कपल के देख रह गए सभी हैरान
बिलासपुर जिला न्यायालय में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेक्शन जज के बेंच में नवविवाहित जोड़े को देखकर पूरा कोर्ट परिसर आश्चर्य चकित रहा. सभी यही सोच रहे थे कि आखिर क्या मामला है कि शादी शुदा जोड़ा सीधे कोर्ट पहुंच गया. पता चला कि यहां चल रहे लोक अदालत के दौरान लंबे समय से लंबित सड़क हादसे में घायल क्षतिपूर्ति के मामले में सुनवाई पूरी की गई. इसलिए यहां लंबित मामले में राजीनामा के दौरान नवविवाहिता हीरा यादव अपने पति व अपने रिश्तेदार माहेश्वरी यादव संघ मामले के निराकरण में पहुंची है.