VIDEO: ऑपरेशन थिएटर में बनाई रील्स, हॉस्पिटल में मचा हड़कंप!
राजधानी रायपुर स्थित राज्य के सबसे बड़े DKS शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से गंभीर मामला सामने आया है. हॉस्पिटल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ नर्सेस रील्स बनाती हुई नजर आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि जहां नर्सेस रील्स बना रही हैं, वह जगह ऑपरेशन थिएटर है. सोशल मीडिया पर इमरजेंसी वार्ड से विडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधन ने संज्ञान लेकर तीनों नर्सों को हटाने और जांच के निर्देश दिए.