VIDEO: आग का गोला बनीं ओला बाइक, लोग बनाते रहे वीडियो
टीकमगढ़ में चलती ओला बाइक आग का गोला बन गई. बाइक देखते- देखते धूं धूं कर जल गई. ओला बाइक ब्लास्ट के डर से लोग दूर से जलती ओला बाइक का वीडियो बनाते रहे. बाइक जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के आहार तिगैला के पास की है.