VIDEO: विधायक का हुआ `बुलडोजर स्वागत`, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
अमूमन बुलडोजर का उपयोग तोड़ने-फोड़ने में किया जाता है, लेकिन वर्तमान राजनीति में बुलडोजर स्वागत का मुख्य आकर्षण बना हुआ है. आज पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह का धरमपुर और अजयगढ़ मे आगमन पर स्वागत किया गया. अनेक जगह तुलादान के बाद बुलडोजर से फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.