फट-फट करने वाले साइलेंसरों को बना दिया चमीटा, देखें वीडियो
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे पर आज बुलेट में लगाए जाने वाले मॉडिफाई साइलेंसरों पर यातायात पुलिस ने रोड रोलर चलवा कर उनका नष्टीकरण करवाया. यातायात प्रभारी ममता तिवारी ने आम जनता को संदेश देते हुए बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग न किया जाए, क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण होता है. अगर बाइक में ऐसे साइलेंसर इस्तेमाल किए जाएंगे तो चालानी कार्रवाई होगी.