सामने पति का शव और पेट में बच्चा, फिर भी नहीं आया महिला पर रहम
डिंडोरी के लालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड के बाद स्वास्थ्य विभाग का बेहद अमानवीय चेहरा देखने को मिला. हमले में गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ शिवराज एवं रामराज को उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई थी. घायल शिवराज को उपचार के लिये जिस बेड में लिटाया गया था उसकी मौत के बाद उस बेड को उसी की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया.