VIDEO: मैहर में राम विवाह के लिए धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, आकर्षक का केंद्र रहीं झाकियां
मैहर में राम विवाह के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम सहित अन्य नारों की गूंज से पूरा मैहर गूंजमय रहा. शोभायात्रा में शामिल लोग पालकी पर राम-जानकी की मूर्ति लेकर गांव में घुमाए, जिसके बाद द्वार लगने की बेला में भागवान राम, सीता आदि की आरती भी की गई. इस दौरान पूरा मैहर भक्ति-भाव से भर उठा.