VIDEO: वैलेंटाइन-डे के लिए किया लट्ठ पूजन, प्रेमियों को दी ये नसीहत!
14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन-डे को लेकर विरोध सड़कों पर देखने को मिला. विरोध करने वाले शिव सैनिकों ने प्रेमी जोड़ों के लिए लट्ठ तैयार किये हैं. इन लठ्टो को बाकायदा तेल पिलाया गया है और वैदिक मंत्रोच्चार से इन लट्ठ का पूजन भी किया गया है. शिव सैनिकों का कहना है कि पाश्चात्य सभ्यता को मानने पर परिणाम ठीक नही होंगे. पार्क रेस्टारेंट और अन्य जगहों पर अश्लीलता करते पाए जाने पर बुरा हाल करेंगे. इनका दल या संगठन प्रेम का विरोधी नही है. अगर प्रेम करना है तो कृष्ण राधा, लैला मंजनू की तरह करो लेकिन प्रेम के नाम पर अश्लीलता सहन नहीं करेंगे.