VIDEO: मंच से छलका विधायक का दर्द, कह डाली आमरण अनशन तक की बात!
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मोहन शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक अपनी पीड़ा जगजाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने सरकारी अधिकारी के रवैये से नाराज होकर आमरण अनशन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली. पूरा मामला क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से जा वसूली की कार्यवाई से जुड़ा है. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बकाया बिलों की राशि वसूलने के लिए बाइक तक जब्त कर ली. रिपोर्ट: अनिल नागर, राजगढ़