VIDEO: पहली बार दिखा ऐसा सांप, दुकानदार को भी काटा, फिर किया कैद
बैतूल जिले के भोपाली गांव में एक दुकानदार को दुर्लभ प्रजाति के बंबू पीट वाइपर ने कांट लिया. ग्रामीणों ने सांप को बंधक बना लिया. जिसे सर्प मित्र ने ग्रामीणों को समझाइश देकर आजाद करवा कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बीती रात हरे रंग का दुर्लभ प्रजाति का बंबू पीट वाइपर ने भोपाली गांव में दुकानदार को कांट लिया था. सर्प दंश से पीड़ित दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सांप को बंधक बनाने की जानकारी लगते ही सारणी के सर्प मित्र आदिल खान ने गांव जाकर दुर्लभ प्रजाति के सांप को ग्रामीणों को समझाइश देकर उनसे आजाद करवा कर जंगल में छोड़ दिया है.