ट्रेन हादसे के बाद मची चीख-पुकार, लेकिन सब निकला झूठ, देखें वीडियो
रतलाम में सुबह रेलवे का सायरन बजते ही सभी अलर्ट हो गए. रेलवे टीम रवाना हुई. स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक पर एक बोगी दूसरी बोगी पर दिखाई दी. थोड़ी देर में ही पूरा रेलवे का अमला मौके पर आ गया. डीआरएम, एसपी सहित केलक्टर भी मौके पर नजर आए. लोगो की भगदड़ और चीखना चिल्लाना आक्रोश देखने को मिला. लेकिन कुछ देर में ही साफ हो गया कि यह रेलवे की मौकड्रिल थी, जो दुर्घटना से पहले सावधानियां और दुर्घटना के वक्त जल्द राहत कें लिए की गई थी.