Video: जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला गया तेंदुआ, देखें वीडियो
खरगोन जिले के वन क्षेत्र सनावद इलाके के मर्दाना के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की दहशत बनी हुई थी. जानवरों पर भी हमले के बाद ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित थे कि क्षेत्र में कोई जंगली जानवर है. आज रविवार सुबह ग्राम के कुएं में तेंदुआ गिर गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया. वन अमले ने रेस्क्यू कर मादा तेंदुए को सकुशल पिंजरे के सहयोग से बहार निकाला. वन विभाग का कहना है कि मादा तेंदुए को बड़वाह के जंगल में छोड़ा जाएगा.