VIDEO: स्कूल में चल रही थी नकल, अचानक पहुंच गए SDM, फिर जो हुआ...!
सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन ने बरमकेला के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही ओपन परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम जैन ने पाया कि बच्चे सामूहिक नकल कर रहे थे. जब एसडीएम ने केंद्राध्यक्ष से जवाब मांगा तो वे सटीक जवाब नहीं दे पाए. निरीक्षण के दौरान 35 बच्चों से नकल की पर्चियां मिली. हैरानी बात यह था कि लगभग सभी पर्चीयां एक जैसी थीं. साथ ही एक हेडफोन भी बरामद किया.