VIDEO: रामलला की मूर्ति बनाने वाले योगीराज बोले- पूरा देश मुझे बहुत प्यार दे रहा है
आयोध्या के राम मंदिर की रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. योगीराज ने कहा- रामलला प्रतिस्थापन के बाद पूरा देश मुझे बहुत प्यार दे रहा है. हर जगह जाकर प्यार महसूस कर रहा हूं. छत्तीसगढ़ में बहुत प्यार मिला. ऐसा प्यार देश के हर मूर्तिकार को प्रेरणा देगा. रामलला की मूर्ति को लेकर योगीराज ने कहा कि बनाते वक्त यही कोशिश थी कि पूरे देश को राम भगवान के दर्शन देना हैं. पूरे देश से आने वाले भाई बहनों को बाल स्वरूप में राम भगवान दर्शन दे. यदि आज मुझे इतना प्यार मिल रहा है तो वह केवल भगवान की कृपा से ही मिल रहा.