VIDEO: छात्रों पर ऐसे भड़के SDM, जानें क्या-क्या कह डाला?
बेमेतरा जिले में साजा कॉलेज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अव्यवस्थाओं के लिए धरना दे रहे छात्रों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसडीएम साहब को इतना गुस्सा आ गया कि वो छात्रों को जेल में डालने तक की बात कह रहे हैं. दरअसल छात्र कॉलेज में प्रैक्टिकल लैब की मांग कर रहे थे. इसके बाद साजा एसडीएम टेक राम महेश्वरी तो छात्रों पर ही भड़क उठे सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ.