VIDEO: उज्जैन में श्रद्धालुओं को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा, मंदिर में मचा बवाल
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में सुरक्षा कर्मियों की गुंडागर्दी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां मंदिर के सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं को बेल्ट और लात-घूसों से पीटते दिख रहे हैं. वीडियो शुक्रवार दोपहर 03:30 बजे का बताया जा रहा है. आरोप है कि लाइन में लगे जिन युवकों (श्रद्धालु) की सुरक्षा कर्मी पिटाई कर रहे वो नशे में थे. इस मामले में प्रशासनिक कार्यालय में शिकायत भी हुई थी. मंदिर में भीड़ और अव्यवस्था होने के कारण आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं.