Seema Haider VIDEO: क्या बार डांसर है सीमा हैदर! सामने आया पुराना VIDEO
Seema Haider VIDEO: कथित तौर पर अपने लवर के लिए पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चाओं में हैं. अब सीमा का एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हरी साड़ी में ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हं. कई लोग तो सीमा को बार डांसर तक बता रहे हैं...