शिवपुरी में बीच सड़क पर पति ने पत्नी को पीटा, कोर्ट में पेशी पर आए थे दोनों, वीडियो हुआ वायरल
madhya pradesh news-शिवपुरी में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति-पत्नी का फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा था और दोनों कोर्ट में तारीख पर आए हुए थे. इस दौरान पति ने पत्नी से कहा कि वो उसे नहीं रख सकता. इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क पर दोनों में हाथापाई हो गई. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने विवाद का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं पत्नी की शिकायत के बाद पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.