Video: आदिवासी नेता को जूते पहनाकर शिवराज सिंह ने पूरा कराया संकल्प
अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पूरी को जूते पहनाकर पूर्व सीएमशिवराज ने संकल्प पूरा कराया. दो दिवासीय अनूपपुर दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने आदिवासी नेता को जूते पहनाए. रामदास पुरी ने 2017-18 में संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, जब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने हाथों से पार्टी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया.