फूंक मारते ही जमनी पर गिर जाते हैं लड़के-लड़कियां, देखें चौंकाने वाला वीडियो
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला वाक्या सामने आया है. आरोप है कि यहां एक शख्स लोगों का इलाज के नाम पर धर्मांतरण कर रहा है. उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें वह कुछ लोगों को फूंक मार रहा है. फूंक मारते ही लड़के और लड़कियां जमीन पर गिर रहे हैं. फिर, वह उन्हें उठाकर कुछ बोलकर ठीक करने का दावा कर रहा है. इसके बाद सब लोग तालियां बजाकर उसकी बात का स्वागत कर रहे हैं. ये जानकारी सामने आने के बाद इलाके में बवाल मच गया.