VIDEO: 13 फीट का अजगर देख हैरान रह गए गांव वाले, ऐसे बचाई जान...
VIDEO: मध्य प्रदेश के बड़वानी में वन कर्मचारियों ने 13 फिट के अजगर का रेस्क्यू किया. यह अजगर झोल पिपरी गांव में एक खेत पर मिला. गांव में रहने वाले सुनील पाटीदार जब अपने खेत पर पहुंचे तो वे पानी के पाइप में अजगर देखकर हैरान रह गए. इसके बाद गांव वालों ने अजगर होने की सूचना वन अमले को दी.