VIDEO: बोलेरो की लाइट में घुस गया सांप, फिर काटनी ही पड़ गई गाड़ी
बैतूल के कोसमी इलाके में घोड़ा पछाड़ कहे जाने वाले धामन प्रजाति का सांप बोलेरो वाहन के पिछले हिस्से में फंस गया था. वाहन मालिक ने उसे गाड़ी से दूर भगाने के कई प्रयत्न कर लिए लेकिन सांप वहीं पर फंसा रहा. आखिरकार वाहन मालिक ने स्नैक कैचर को बुलवाया. स्नैक कैचर ने पहले सांप को निकालने के कई प्रयत्न किए लेकिन सांप वाहन में बुरी तरह फंस गया था. फिर बड़ी मशक्कत के बाद कटर से गाड़ी के पिछले हिस्से को काटकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा.