VIDEO: घर में मिला सांपों को खाने वाला सांप, देखकर सन्न रह गए लोग
बारिश आते ही कोरबा जिले में सांपों का बिल से निकलकर रिहायशी इलाके और घुसने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार की रात भी एक जहरीला अहिराज सांप जिले के बांकीमोगरा क्षेत्र के कटाईनार में एक ग्रामीण के घर के आंगन में घुस गया. जब ग्रामीण के घरवालों ने अचानक घर के आंगन में जहरीला अहिराज देखा तो डर के मारे उनकी घिग्घी बंध गई. इतना ही नहीं घरवालों की सांसे और अटकने लगी. जब उन्होंने जहरीले अहिराज को एक अन्य सांप को अपने पाश में लपेटकर निवाला बनाते देखा. नजारा देख घरवालों के हाथ-पैर फूल गए थे. सांप को भगाने घर वालों ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया, पड़ोसी आए भी पर किसी की भी हिम्मत सांप को भगाने और उसके पास जानें की नहीं हुई. आखिकार इसकी सूचना स्नेक रेस्क्युअर टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गई.