MPL क्रिकेट लीग मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां
ग्वालियर के बिल्कुल नए शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एमपीएल के फाइनल मैच को देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम पूरा भरने के बाद भी लोग दीवारों को फांद कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते हुए देखे गए. इस दौरान स्टेडियम के बाहर बवाल मच गया. जो लोग अंदर नहीं घुस पाए उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को हालात काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. कल जबलपुर लायंस और भोपाल लेपर्ड्स के फाइनल मुकाबला खेला गया था. फाइनल मुकाबले में जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड्स को हरा दिया.