VIDEO: मैडम बनाथी थी क्लास में रील, बच्चों को देती थी TC काटने की धमकी
VIDEO: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की रील बनाने वाली मैडम को निलंबित कर दिया गया है. मैडम रील नहीं बनाने पर बच्चों को TC काटने की धमकी देती थी. जिसके बाद बच्चों ने कलेक्टर के पास मामले की शिकायत की थी. रील वाली शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली में पदस्थ थी.