VIDEO: कांग्रेस में कलह, सड़कों पर चले लात-घूंसे और डंडे, वायरल हुआ वीडियो
VIDEO: एमपी के सागर से बड़ी खबर है. सागर जिले की एससी सुरक्षित सीट नरयावली से कांग्रेस ने दिग्गज दलित नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है वही इस सीट से जिला पंचायत की पूर्व सदस्य शारदा खटीक भी टिकिट चाह रही थी. टिकिट की घोषणा के तुरंत बाद से लगातार विरोध कर रही शारदा खटीक कई तरीकों से टिकिट बदलने की मांग पार्टी से कर रही हैं लेकिन कांग्रेस ने इस पर विचार नही किया. आज शाम नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और खटीक के समर्थंक नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पुतला जलाने सड़को पर उतरे और जन्मकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच चुनांव प्रचार में लगे सुरेंद्र चौधरी समर्थकों ने पुतला जलाने और नारेबाजी करने से रोका तो दोनों गुटों में तनातनी हो गई.