VIDEO: रायपुर में भाजपा नेता के घर आग सेकने आता है ये बंदर
रायपुर की विधायक कॉलोनी में एक बंदर लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बीजेपी के दिग्गज नेता केदार कश्यप के बंगले के सामने शाम को तीन दिन से जैसे ही अलावा जलता है ये बंदर वहां आग तापने आ जाता है. वहां मौजूद लोग उसे प्यार करते हैं खिलाते पिलाते हैं, लेकिन किसी को नहीं पता ये आता कहां से है. प्यार से इसका नाम लोगों ने रामू रख दिया है.