VIDEO: खाने की तलाश में घर में घुसे भालू, फिर जो हुआ....!
अनूपपुर के डोला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 के घर में रात को एक भालू विचरण करते हुए घर में जा घुसा, जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई. शोर मचने पर भालू घर से निकल कर वापस जंगल की ओर चला गया, जबकि एक बडा और एक छोटा भालू घर के बाहर ही छिपकर खड़े रहे. बताया जा रहा है की तीन भालू जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ इलाके से आहार की तलाश में डोला नगरपरिषद के इलाके में घुस आए. अब लोगों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है.