VIDEO: चीतों के गढ़ में आया टाइगर, कूनो नेशनल पार्क में मच गया हड़कंप
VIDEO: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों के घर में अब टाइगर की एंट्री होने के बाद कुनो नेशनल पार्क के अफसरों में हड़कंप मच गया है. टाइगर की कूनो नेशनल पार्क में आमद के बाद जंगल के रास्ते में तफरीह करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद कूनो प्रबंधन का अमला टाइगर की खोज में जुट गया है. हालांकि कूनो के डीएफओ ने टाइगर के जंगल में घूमते दिखने बाली विडियो की पुष्टि नहीं करते हुए उसके पग मार्ग होने की बात कही है.