VIDEO: शावकों को तैरना सिखा रही `मछली`, जंगल के दांवपेच के लिए चल रही ट्रेनिंग
सतपुडा टाइगर रिजर्व की रानी बाघिन मछली के शावक बड़े हो रहे हैं. इनको जंगलों में रहने के दांवपेच उनकी मां बाघिन मछली द्वारा सिखाया जा रहा है. कभी उन्हें लड़ना दिखाया जा रहा है तो कभी शिकार करना बाघिन मछली द्वारा सिखाया जा रहा है. एक बहुत सुंदर वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व चूरना का सामने आया है. बाघिन मछली अपनी निगरानी में अपने तीन शावकों को पानी में तैरना सीखा रही है. यह वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व चूरना के भीमकुंड का है.