video-पेंच में शावकों के साथ दिखी बाघिन, नन्हे शावकों को देख रोमांचित हुए पर्यटक, देखें वीडियो
mp news-सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में खुशखबरी सामने आई है. एक बार फिर से बाघों के कुनबा बढ़ा है. पेंच टाइगर रिजर्व में फिर से बाघिन के शावकों की किलकारी सुनाई दी है. झंडीमट्टा बाघिन ने शावकों को दो शावकों को जन्म दिया है, पहली बार शावक बाघिन के साथ मांद से बाहर आए. बाघिन के साथ नन्हें शावकों के देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. नन्हे शावकों को पर्यटकों ने अपने कैमरे पर कैद कर लिया. बाघिन के साथ चहलकदमी करते हुए शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है