Video: तपन भारी गर्मी से राहत के लिए पानी में आराम फरमाते दिखी बाघिन और उसके बच्चे
Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघों के खूब दीदार हो रहे हैं. इन दिनों बाघिन पी-151 और शावक पार्क में आकर्षण का केंद्र बने हैं. आज भी एक रोमांचक वीडियो सामने आया, जिसमें जंगल की रानी बाघिन पी-151 और उसके शावक गर्मी से राहत के लिए टाइगर रिजर्ब में एक जलप्रपात में डूबकर पानी पीते दिखाई दे रहे हैं.