VIDEO: कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा, जंगल घूमने गए लोग रह गए हैरान
VIDEO: नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बोरी रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब पर्यटकों को टाईगर का एक खुशहाल परिवार दिखाई दिया. पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया. वायरल वीडियो में बाघिन तीन बच्चों के साथ देखी गई. वीडियो में बाघिन एक बच्चे को लाढ़ कर रही है तो दो बच्चे अटखेलियां कर मस्ती के मिज़ाज में हैं.