सतना में कैमरे में कैद हुए रिश्वतखोर अफसर, पैसों के लालच में लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़
mp news: सतना में थोड़े से पैसों के खातिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों की जान से खिलवाड़ करने में नहीं चूक रहे हैं. यातायात पुलिसकर्मी नो इंट्री के दौरान चंद पैसा लेकर भीड़ भाड़ इलाकों में भेज रहे हैं. चंद पैसों के लिए यातायात पुलिसकर्मी भारी वाहनों से अवैध वसूली कर वाहनों को शहर के अंदर भेज रहे. भारी वाहन चालकों से चल रही इस वसूली का वीडियो सामने आया है, जिसके आरक्षक पैसे लेते हुए नजर आ रहा है.