VIDEO: जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे नदी, फिर आ गया सैलाव
अशोक नगर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. बाइक सहित दोनो युवकों का नदी में बहते हुए वीडियो सामने आया है. गनीमत रही कि दोनों युवक तैरना जानते थे. इसके चलते पानी में बहते हुए तैरकर बाहर निकल आए. इस तरह की लापरवाही से दोनों युवकों की जान जा सकती थी. वायरल वीडियो अशोकनगर के शाढौरा क्षेत्र के पीलीघटा व खैजरा अटारी के बीच पढ़ने वाली सिंध नदी का बताया जा रहा है.