VIDEO: मौत की आखिरी छलांग का वीडियो, नर्मदा में कूदे 2 युवक
जबलपुर में रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई. घटना तिलवारा घाट में रील बनाने के लिए युवकों ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. रविवरा को तीन दोस्त रील बनाने के लिए तिलवारा घाट पहुंचे थे. मौत से पहले छलांग लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र का है. बाद में दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया.